IND Vs AUS BGT PERTH TEST: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला पांच दिवसीय टेस्ट पर्थ के मैदान आज यानी सोमवर (25 नवंबर 2024) को समाप्त हुआ। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा दिन समाप्त होने से पहले ही 295 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस टेस्ट मुकाबले में जितनी विकेट गिरीं उस हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि पहला टेस्ट मैच गेंदबाजों के नाम रहा, खासकर की तेज गेंदबाजों के। इस मैच में कप्तान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 5 विकेट हॉल पूरा किया तो दूसरी इनिंग में 3 विकेट चटकाए। बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इसके अलावा, बीते दिन (IND Vs AUS BGT TEST DAY 3) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में अहम योगदान दिया। जबकि नीतीश रेड्डी ने पारी के अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
मुकाबले के तीसरे दिन कप्तान बुमराह ने दूसरी पारी को 487/6 के स्कोर पर डिक्लेयर किया, ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे 534 रनों का लक्ष्य था। जिसके बाद मैदान पर आई कंगारू टीम को बुमराह और सिराज की स्विंग का स्वाद चखना पड़ा। तीसरे दिन के खेल का अंत ऑस्ट्रेलिया के 12/3 के स्कोर पर हुआ। चौथे दिन तीसरा सेशन समाप्त होने से पहले टीम इंडिया ने 238 रनों के स्कोर पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट कर दिया। इस पारी में 3 विकेट बुमराह ने चटकाए, 3 विकेट सिराज ने झटके, 2 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए, जबकि 1-1 विकेट नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा के खाते में आए।
भारतीय ओपनिंग जोड़ी की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी साझेदारी
वहीं, अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की, जो कि ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। बता दें कि जायसवाल ने शतकीय (161) तो केएल ने अर्धशतकीय (77) पारी खेली। इस टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन एक शतक विराट कोहली (100 नाबाद) के बल्ले से भी आया। जबकि भारत की दूसरी इनिंग समाप्त/डिक्लेयर होने से पहले नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 38 रनों की शानदार पारी खेली।
IND Vs AUS BGT PERTH TEST: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग 11
प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
भारतीय बेंच : रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन