IPL 2025: नीलामी में 8 RTM कार्ड हुए यूज, जानें किस फ्रेंचाइजी ने किस प्लेयर के लिए किया इस्तेमाल

0
6

IPL 2025: सोमवार (25 नवंबर) को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का समाप्त हुए। इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 182 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स को खरीदा, जिसमें 62 विदेशी क्रिकेटर भी शामिल थे। नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए। फ्रेंचाइजी टीमों ने 8 बार राइट तो मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया।

क्या होता है RTM कार्ड?

आईपीएल रिटेन्शन पॉलिसी के मुताबिक, ” फ्रेंचाइजी टीमें या तो रिटेंशन से या फिर राइट-टू-मैच (RTM) का इस्तेमाल करके, अपने मौजूदा रोस्टर से छह खिलाड़ियों को फिर से साइन कर सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर कोई फ्रेंचाइजी तीन प्लेयरस को रिटेन करती है तो उसके पास तीन आरटीएम कार्ड होंगे। आसान शब्दों में समझें तो आरटीएम का विकल्प तब काम में आता है जब नीलामी के दौरान अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने रोस्टर में शामिल खिलाड़ी को अपनी टीम में बनाए रखना चाहती है, चाहे फिर उस प्लेयर को किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने खरीद लिया हो। तब आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर प्लेयर को वापस खरीद लिया जाता है।

मेगा ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों के लिए किया RTM इस्तेमाल

अर्शदीप सिंह – PBKS

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स (PBKS) ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 18 करोड़ रुपये की रकम देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया।

Untitled design 4

साई किशोर -GT

साई किशोर को गुजरात टाइटन्स (GT) ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब किंग्स (PBKS) से 2 करोड़ रुपये की रकम में अपने स्क्वाड में शामिल किया।

Untitled design 5

स्वप्निल सिंह – RCB

बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम रुचि दिखा रही थी। स्वप्निल का बेस प्राइस तीस लाख रुपये था। जैसे ही दिल्ली ने कीमत 35 लाख तक रखी और बोली समाप्त ही होने वाली थी, उससे पहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने आरटीएम कार्ड लगा दिया। जिसके बाद दिल्ली ने कीमत 50 लाख तक बढ़ाई तो सही लेकिन बेंगलुरु ने अंत में RTM की मदद से बोली जीत ली।

Untitled design 6 1

शेमार जोसफ-LSG

शमार जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर मुंबई इंडियंस (MI) से 75 लाख रुपये की रकम देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया।

Untitled design 7 1

रचिन रविंद्र-CSK

रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आरटीएम कार्ड का यूज कर के पंजाब किंग्स से 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

नमन धीर-MI

नमन धीर को दिल्ली एमआई (MI) ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर राजस्थान रॉयल्स से 5.25 करोड़ रुपये खर्च कर वापस अपने स्क्वाड में शामिल किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने दो बार इस्तेमाल किया RTM CARD

जैक फ्रेजर मैक्गर्क- DC

जैक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब किंग्स(PBKS) से वापस खरीदा। इस प्लेयर के लिए डीसी को 9 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।

मुकेश कुमार-DC

मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब किंग्स से 8 करोड़ रुपये की रकम देकर वापस अपने स्क्वाड में शामिल किया।