हरियाणा के मंत्री अनिल विज के 8 मिनट तक भाषण देने पर भड़के अमित शाह, भाषण के दौरान ही 4 बार टोका

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते गुरुवार को हरियाणा दौरे पर थे। जहां उन्होंने कई बड़े कार्यकर्मों में हिस्सा लिया।

0
203

BJP Chintan Shivir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मंत्री अनिल विज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमित शाह अनिल विज को एक कार्यक्रम के दौरान फटकार लगाते नजर आए हैं। ये अजीब वाकया उस वक्त हुआ जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज उद्घाटन समारोह में अपना भाषण दे रहे थे। मगर उनका भाषण तय समय से कुछ ज्यादा देर का होने के कारण उन्हें अमित शाह ने टोकते हुए कहा कि अपना भाषण समाप्त करिए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BJP Chintan Shivir: हरियाणा के मंत्री अनिल विज के 8 मिनट तक भाषण देने पर भड़के अमित शाह, भाषण के दौरान ही 4 बार टोका
BJP Chintan Shivir

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते गुरुवार को हरियाणा दौरे पर थे। जहां उन्होंने कई बड़े कार्यकर्मों में हिस्सा लिया। फरीदाबाद में बीजेपी की जन उत्थान रैली को संबोधित करने के बाद अमित शाह ने सूरजकुंड में बीजेपी के 2 दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत की। इस दौरान अमित शाह ने करीब 25 मिनट का भाषण दिया, लेकिन जब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज मंच पर आए और उन्होंने अपना भाषण शुरू किया तो अमित शाह ने उन्हें लंबा भाषण देने से कई बार टोका। चिंतन शिविर के बीच अनिल विज को ऐसे टोके जाने की खूब चर्चा है।

BJP Chintan Shivir: क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि हरियाणा के सूरजकुंड में बीजेपी के 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमित शाह मौजूद रहें। उनके अलावा इस शिविर में बीजेपी तके तमाम बड़े नेता उपस्थित रहें। इसी बीच चिंतन शिविर में भाषण और संबोधन का सिलसिला शुरू हुआ। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपना भाषण शुरू किया जो करीब 8:30 मिनट तक चला। इस बीच अमित शाह ने उन्हें अपने भाषण को वहीं समेटने को कहा। खास बात ये है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि करीब चार बार अमित शाह ने विज को भाषण के बीच टोका।

बताया जा रहा है कि अमित शाह ने हरियाणा के गृह मंत्री से कहा कि ये लंबा भाषण देने की सही जगह नहीं है, आपको भाषण के लिए पांच मिनट दिए गए थे। जबकि विज का भाषण आठ मिनट से ज्यादा देर तक चला। गृहमंत्री विज को अमित शाह के स्वागत में कुछ शब्द बोलने थे, जिसके बाद शाह का भाषण शुरू होना था। हालांकि, विज ने अमित शाह का स्वागत तो किया, लेकिन इसके बाद वो हरियाणा का इतिहास और हरित क्रांति में इसका योगदान बताने लगे।

BJP Chintan Shivir: अमित शाह टोकते रहे फिर भी अनिल विज ने नहीं रोका भाषण

BJP Chintan Shivir: हरियाणा के मंत्री अनिल विज के 8 मिनट तक भाषण देने पर भड़के अमित शाह, भाषण के दौरान ही 4 बार टोका
BJP Chintan Shivir

बता दें कि भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह अनिल विज के साथ बैठे थे। उन्होंने पहले एक नोट लिखकर उन्हें भाषण खत्म करने को कहा, लेकिन इसका विज पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अमित शाह ने अपना माइक ऑन कर उस पर उंगलियों से आवाज की, तब भी विज का भाषण जारी रहा। आखिरकार शाह को बोलना पड़ा कि आप अपना भाषण जल्दी खत्म कीजिए। हालांकि, शाह के बोलने के बाद भी विज ने ये कहकर वक्त ले लिया कि उनके भाषण का एक अहम प्वाइंट बाकी है। इसके बाद अमित शाह नाराज हुए और उन्होंने एक बार फिर कहा कि अनिल जी मुझे माफ कीजिए, लेकिन ये नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here