BPSC Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (ATPS), असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा की तारीख और सभी लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, नवंबर के महीने में बीपीएससी तीनों परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
BPSC Exam 2022: परीक्षा की तारीख
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद के लिए परीक्षा का आयोजन 19 और 20 नवंबर, 2022 को किया जाएगा। इसके द्वारा एटीपी के कुल 107 रिक्त पदों को भरा जाएगा। असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के लिए भर्ती परीक्षा 12 से 15 नवंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसकी मदद से एपीओ के कुल 553 पदों को भरा जाएगा। असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 13 से 16 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाली है।
BPSC Exam 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड 2022 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारी दर्ज करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अंत में इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
BPSC Exam 2022 एडमिट कार्ड पर दी गई होंगी ये जानकारियां
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दर्ज की गई होंगी। सभी उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने से पहले अपना एडमिट कार्ड एक बार चेक कर लें। किसी भी तरह की गलती मिलने पर तुरंत संस्था को सूचित करें। एडमिट कार्ड पर ये सभी जानकारियां दी गई होंगी।
- उम्मीदवार का रोल नंबर
- उम्मीदवार का नाम
- परीक्षा की समय अवधि
- पिता का नाम
- माता का नाम
- परीक्षा तिथि और समय
- परीक्षा का नाम
- लिंग (पुरुष/महिला)
- पोस्ट नाम
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- आवेदक फोटो
- उम्मीदवार की जन्म तिथि
- परीक्षा केंद्र कोड
- परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश
- श्रेणी (एसटी / एससी / ओबीसी और अन्य)
- परीक्षा केंद्र का पता
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा सलाहकार के हस्ताक्षर
BPSC Exam 2022 में आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपना एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी प्रमाण पत्रों में से कोई भी एक वैध आईडी प्रूफ ले जा सकते हैं।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- फोटो के साथ बैंक पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- कॉलेज आईडी
- आधार कार्ड
- कर्मचारी आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
संबंधित खबरें:
दिल्ली के स्कूली बच्चों को सफाई का महत्व बताने जापान से आ रही ‘Hello Kitty’