Crypto Market में सितंबर के शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से गिरावट के साथ कारोबार करने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) गुरुवार को 19,000 डॉलर के पार ट्रेड कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 19,427 डॉलर पर कारोबार कर रही है। Bitcoin के अलावा, दुनिया की दूसरी सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) के मार्केट प्राइस में भी इजाफा देखने को मिला है।
Crypto Market दूसरी डिजिटल करेंसी में भी तेज बढ़त
इस साल अब तक बिटकॉइन में 103% की तेजी आ चुकी है। Ether और दूसरी ethereum blockchain से जुड़े दूसरे कॉइन की कीमतें 7% बढ़कर 4314 डॉलर पर पहुंच गई हैं। Ether की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इसके ब्लॉकचेन का दायरा बढ़ने के बाद इसका भाव बढ़ा है। डॉजक्वाइन की कीमतें 7 फीसदी, लाइटकॉइन 9 फीसदी, पोल्काडॉट 7 फीसदी बढ़ी हैं। इसके साथ ही कार्डानो, सोलाना समेत अन्य करेंसी भी रिकॉर्ड तेजी से बढ़त बनाए हुए हैं।
टॉप करेंसी
बिटकॉइन (BTC): बीटीसी 5 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 15.9 फीसदी बढ़कर 56.6 अरब डॉलर हो गया है।
इथेरियम (ETH): ETH लगभग 4 फीसदी बढ़त के साथ 1,342 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 20.1 फीसदी बढ़कर 19.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
रिपल (एक्सआरपी): एक्सआरपी की कीमत 9.6 प्रतिशत गिरकर 0.4285 डॉलर पर आ गई, जबकि इसका मार्केट कैप 9.6 प्रतिशत घटकर 21.3 बिलियन डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2.9 बिलियन डॉलर हो गया।
यह भी पढ़ें: