IIT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस का आयोजन करता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में युवाओं ने ये परीक्षा दी।प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से अधिकतर छात्रों की पसंद आईआईटी मुंबई है।करीब 69 छात्रों ने आईआईटी मुंबई में प्रवेश लिया है।
आईआईटी मुंबई में प्रवेश लेने वाले 69 छात्रों में से 68 ने पाठयक्रम के रूप में कंप्यूटर साइंस बीटेक को चुना है। पिछले कुछ वर्षों से ये देखने में आया है कि छात्र मुंबई आईआईटी को अपनी पहली पसंद मान रहे हैं।

IIT: छात्रों की पहली वरीयता मुंबई आईआईटी

IIT: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में शीर्ष 93 रैंक तक हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी पहली वरीयता के रूप में आईआईटी मुंबई को चुना है। जबकि 100 रैंक लाने वालों में 28 उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली में और 3 को आईआईटी मद्रास में प्रवेश मिला है।
पिछले वर्ष करीब 62 छात्रों ने आईआईटी मुंबई में दाखिला लिया था।वर्ष 2020 में ये संख्या 58 थी।मालूम हो कि जेईई-एडवांस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को हुआ था।इसके परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए गए थे।
संबंधित खबरें
- DUET 2022: डीयू के पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें परीक्षा की पूरी डेटशीट
- Delhi University की 70 हजार सीटों पर 6.5 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, 26 सितंबर से शुरू होगा दाखिले का दूसरा चरण