UP News: डॉक्टरों को इस धरती का भगवान माना जाता है। डॉक्टर दिन-रात मेहनत करके मरीजों की जान बचाने का हर प्रयास करते हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आगरा के एक अस्पताल का है, जहां डॉक्टर नवजात की जान बचाने के लिए अपनी पूरी जान झोक देती। ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है लोग डॉक्टर की तारीफ करते थक नहीं रहे। आइए बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला…
दरअसल, आगरा के एत्मादपुर में एक नवजात शिशु के लिए डॉक्टर उस वक्त भगवान बन गयी, जब उन्होंने बच्चे को अपने मुंह से सांस दी। ये नवजात जन्म के बाद सांस नहीं ले पा रहा था, जिसके बाद डॉक्टर सुरेखा ने उसे अपने मुंह से तब-तक सांस देती रही जब तक वो उसे जीवन देने में कामयाब नहीं हो गई।
UP News: मौत के मुंह से डॉक्टर छीन लायी जिंदगी
बता दें कि एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुशबू नाम की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मगर बच्ची जन्म के साथ ही सांस नहीं ले पा रही थी, जिसके बाद डॉ सुरेखा ने बिना कोई देर किए फौरन बच्चे को मशीन से ऑक्सीजन देने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश भी बेकार हो गई।
वहीं, दूसरी तरफ बच्चे की मां बेसुध पड़ी एकटक डॉक्टर की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही थी। नवजात जब मशीन के जरिए भी सांस नहीं ले पाया तो डॉक्टर सुरेखा ने उसे अपने मुंह से सांस देना शुरू कर दिया। उन्हें ऐसे देखकर उनका स्टाफ भी हैरान रह गया और उनमें से किसी एक ने उनका वीडियो बना लिया।
UP News: सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर डॉक्टर सुरेखा का बच्चे को मुंह से सांस देने का वीडियो देख हर कोई दंग रह गया। डॉक्टर बिना हिम्मत गंवाए काफी देर तक बच्चे को मुंह से सांस देती रही और आखिर उनकी कोशिश सफल हुई। इस वीडियो को देख यूजर्स डॉक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग ऐसे ही और डॉक्टरों को सीख लेने के लिए भी कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स उन्हें भगवान का रूप बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: