Raju Srivastav: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को दिल्ली के AIIMS में उनका निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के निधन से सभी दुखी हैं। 58 साल की उम्र में ही परिवार को अकेला छोड़ गए राजू के बिना परिवार पूरी तरह से टूट गया है। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था। वो एक बड़े हास्य कवि थे। उन्हें साहित्य की दुनिया में बलाई काका के नाम से जाना जाता है।आइए आज हम आपको बताते हैं लाइमलाइट से दूर उनके परिवार के बारे में…

Raju Srivastav: राजू के परिवार में कौन-कौन?
कॉमेडी की दुनिया के बादशाह राजू के बारे में तो हर कोई जानता है। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी है जो कभी मिट नहीं सकती। मगर उनके परिवार के बारे में कम ही लोग जानते हैं। राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है। वो होममेकर हैं। राजू और शिखा के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी।
राजू की बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। अंतरा इस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अंतरा के 28.4K फॉलोअर्स हैं। उनका बेटा पढ़ाई कर रहा है। राजू के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव सितार वादक हैं। आयुष्मान ‘बुक माई शो’ के शो नई उड़ान में काम कर चुके हैं।

राजू श्रीवास्तव के 5 भाई और 1 बहन हैं। राजू अपनी फैमिली लाइफ को प्राइवेट ही रखते थे। सोशल मीडिया पर कभी-कभी फैमिली संग तस्वीर शेयर करते थे। कॉमेडियन अपने बच्चों से खास लगाव रखते थे। बेटा और बेटी उनके बहुत करीब थे।
Raju Srivastav: बहादुर हैं राजू श्रीवास्तव की बेटी

कॉमेडियन राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव अपनी बहादुरी के लिए फेमस हैं। अंतरा को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया था। बात 2005 की है जब राजू के घर चोर घुस आए थे, तब अंतरा ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से चोरों को जेल पहुंचाया था। अंतरा ने अपनी मां शिखा श्रीवास्त की इन चोरों से जान बचायी थी।
Raju Srivastav: 12 साल तक शादी का किया इंतजार तब जाकर मिली पत्नी शिखा

राजू श्रीवास्तव के मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी शिखा से शादी कने के लिए 12 साल का लंबा इंतजार किया था। उनकी मुलाकात अपने भाई की शादी में शिखा से हुई थी और उन्हें देखते ही पसंद करने लगे थे। इसके बाद वो कॉमेडियन बनने के लिए मुंबई आ गए लेकिन इस दौरा शिखा को खत भेजते रहे। राजू ने इसके बाद पहचान बनाई और मुंबई में अपना घर खरीदा। इसके बाद उन्होंने शिखा को शादी के लिए कहा और उनके भाइयों से बात की।
यह भी पढ़ें:
- जब ‘शोले’ को देखकर खुद को बच्चन समझने लगे थे Raju, तभी रच दी थी कॉमेडी की पहली स्क्रिप्ट
- Raju Srivastava के वो 5 बेस्ट कॉमेडी VIDEO, जिसे देखने के बाद हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल