उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी है। इस आंधी-तूफान ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंधी-तूफान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते प्रशासन ने यात्रा को रोकने का फैसला किया है। इसके बाद श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया। केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई कांग्रेस नेता भी केदारनाथ धाम में फंस गए हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा, स्थानीय विधायक मनोज रावत और अन्य कांग्रेस नेता सोमवार को 18 किमी की पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे थे। वहीं हो रही भारी बर्फबारी के कारण ये सभी नेता धाम में फंसे हुए हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम में भी मंगलवार सुबह को बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते इलाके में बर्फ की 2 इंच मोटी चादर बिछ गई। हालांकि बद्रीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल जारी है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय से SDRF सभी यूनिटों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा दमकल विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दए गए हैं वहीं रिजर्व फोर्स के साथ जिला पुलिस भी अलर्ट पर है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और हरिद्वार में तेज हवाओं और बारिश के कारण अलर्ट जारी
किया है जिसके चलते देहरादून में कई जगह खंभे और पेड़ गिर गए है।