Iran News: हिजाब नहीं पहनने पर पुलिस द्वारा 22 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई! कोमा में जाने के 2 दिन बाद मौत

0
291
Iran News
Iran News

Iran News: हिजाब पहनने के नियमों का पालन नहीं करने पर ईरान में 22 वर्षीय महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार महिला महसा अमिनी को ईरान की नैतिकता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस वैन में ही पीटा गया था। जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। हालांकि इन सब आरोपों को देखते हुए पुलिस ने इनकार करते हुए कहा कि अमिनी को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी गलत है। पुलिस ने कहा कि हमनें उसे केवल हिजाब के बारे में शिक्षित करने के लिए गिरफ्तार किया था।

Iran News: परिवार ने लगाया पुलिस पर आरोप

वहीं 22 वर्षीय मृतक महसा अमिनी के परिवार का कहना है कि उसे कोई भी बीमारी नहीं थी वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। अचानक दिल का दौरा पड़ जाए यह नहीं हो सकता। हमार बेटी को जब गिरफ्तार किया गया था उसके कुछ घंटों बाद ही पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी। परिवार ने कहा कि शुक्रवार को हमारी बेटी की मृत्यु हो गई उसके पहले वह कोमा में थीं।

बता दें कि इसके पहले हिजाब नहीं पहनने के कारण कुछ महिलाओं को सरकारी कार्यालयों और बैंकों में जानें से रोक दिया गया था। ईरान में हो रही ऐसी घटनाओं के चलते वहां के लोगों द्वारा इसका काफी विरोध किया जा रहा है। सरकार समर्थक व्यक्तियों सहित कई ईरानी नैतिकता पुलिस जिसे गाइडेंस पेट्रोल के रूप में भी जाना जाता है इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं के विरोध में ईरान में सोशल मीडिया पर मर्डर पेट्रोल ट्रेंड कर रहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here