कठुआ और उन्नाव बलात्कार को लेकर जहां एक और पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राय रखते हुए बुधवार को कहा, कि ‘बलात्कार, तो बलात्कार होता है’ इसलिए उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने ये बयान लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में आयोजित ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा अपनी बेटियों से पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं, कहां जा रही हैं। लेकिन हमें अपने बेटों से भी पूछना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति ये अपराध कर रहा है, वह भी किसी का बेटा है।
संबंधित आलेख: पीएम मोदी ने सुनाई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी, फोन उठाने से भी डर गया था पाकिस्तान
प्रधानमंत्री मोदी आगे बोले, ‘मैं इस सरकार और उस सरकार में बलात्कार की घटनाओं की संख्या की गिनती में कभी शामिल नहीं हुआ। बलात्कार, बलात्कार है, चाहे वह अब हुआ या पहले हुआ हो, यह बेहद दुखद है।
यह भी पढ़े: कठुआ गैंगरेप मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के छलके आंसू, कहा- बच्ची को जल्द न्याय मिले
इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना भी साधा और सितंबर 2016 में पाकिस्तान पर भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी सुनाई। सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार खुलकर बोलते हुए पीएम ने कहा, कि भारत ने मीडिया और अपनी जनता को बताने से पहले पाक को इसकी जानकारी दी।
जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं तो उन्होंने कहा, मैं इस मंच को किसी की आलोचना के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहता। ‘मैं उम्मीद करता हूं, भगवान उन्हें सदबुद्धि देगा।’