Asia Cup 2022: UAE (यूएई) में चल रहे एशिया कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में आज इनका ये मुकाबला बहुत अहम है। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वो सुपर-4 में होगी और जो हार जाएगी, उसके लिए ये मैच एशिया कप का आखिरी मैच होगा।
एशिया कप 2022 के ग्रुप-B में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ अफगानिस्तान मौजूद है। अफगान टीम ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकार सुपर-4 में जगह पहले ही तय कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ उसने एकतरफा जीत दर्ज की थी, जबकि बांग्लादेश से उसे अच्छी टक्कर मिली थी।
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमें इस समय मुसीबतों में घिरी हैं। दोनों टीमों के हाल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। बांग्लादेश ने जहां अपने पिछले 16 टी-20 मैचों में से 14 में हार झेली है, वहीं श्रीलंका ने अपने पिछले 14 मैचों के टी-20 मुकाबलों में से 10 मैच गंवाए हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इन मैचों में श्रीलंका ने 8 जीते हैं, जबकि बांग्लादेश के हिस्से 4 जीत आई हैं, लेकिन इन दोनों टीमों के बीच पिछले 3 मुकाबलों को देखा जाए तो यहां बांग्लादेश के हिस्से 2 जीत आई हैं, जबकि श्रीलंका ने एक ही मुकाबला जीता है।
Asia Cup 2022: दोनों टीमों की तरफ से मैदान में उतरेंगे ये खिलाड़ी
बांग्लादेश की ओर से मैदान में मोहम्मद नईम, अनामूल हक़, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ होसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, साबिर रहमान, महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान उतरेंगे।
दूसरी ओर श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका मैदान में अपना दम दिखाएंगे।
बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दुबई में बाद में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां हमेशा पहले गेंदबाजी चुनती है। मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: