Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मानसून के दस्तक देने के बाद से ही मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
1 अगस्त यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों भारी बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ अगले 4-5 दिनों तक देश के मैदानी कृषि बेल्ट में झमाझम बारिश हो सकती है। दिल्ली में बारिश की गतिविधियों के बाद से मौसम सुहावना हो गया,आज भी दिल्ली को हल्की बारिश सराबोर कर सकती है। राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है।
Weather Update: पूर्वोत्तर और तटीय भारत में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ तटीय राज्यों जैसे गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लद्दाख और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।
Weather Update: बिहार में अगले 2 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार में मानसून की सक्रिय स्थिति को देखते हुए 2 दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह भी दी है। विभाग ने इसके लिए बाकयदा अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार पटना समेत 18 जिलों में मध्यम और उत्तर बिहार के शेष जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
संबंधित खबरें