UP News: सावन महीने में यूपी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार देखने को मिल रही है। बीते शनिवार को भीड़ ज्यादा होने के कारण श्रद्धालुओं बाबा भोलेनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से श्रद्धालुओं और सेवादार के बीच जमकर मारपीट होने लगी। हालांकि, किसी तरह से इस मामले को शांत करवाया गया, लेकिन मंदिर परिषद के सेवादारों ने दर्शनार्थियों के साथ हुई मारपीट को लेकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की।
बता दें कि यह घटना काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तर्षि आरती के वक्त हुआ। आरती के बाद गर्भगृह को बंद किया जा रहा था। उसी दौरान दो दर्शनार्थी गर्भगृह में अंदर जाने को लेकर और दर्शन करने की जिद पर अड़ गए थे। जिसके बाद दर्शनार्थी ने सेवादारों से बहस करने लगे और यह मामला इतना आगे बढ़ गया कि गर्भगृह के अंदर ही मारपीट शुरू हो गई।
UP News: CCTV में कैद हुआ पूरा मामला
CCTV फुटैज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी मुश्किल से दोनों दर्शनार्थी को गर्भगृह से बाहर निकाला गया। यह पूरा घटना सीसीटीवी में कैद है। इस घटना को लेकर मंदिर परिषद के सेवादारों ने मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा को पत्र लिखकर जानकारी दी और पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की। वहीं, श्रद्धालुओं ने भी इस घटना को लेकर चार सेवादारों और मंदिर के पीआरओ के खिलाफ थाने में केस दर्ज की है।
बताते चलें कि वाराणसी के कृष्णानंद गुप्ता ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ चौक थाने में केस दर्ज करवाया है जिसमें तपन, शिवानंद पांडेय, राजू, तम्मी और पीआरओ अखिलेश के नाम शामिल हैं।
संबंधित खबरें…
- PM Modi ने Kashi Vishwanath Dham के पुजारियों, सुरक्षा गार्डों और सफाई कर्मियों को भेजे 100 जोड़ी जूट के जूते
- Kashi Vishwanath Corridor को लेकर BJP-SP आमने-सामने, बोले Shehzad Poonawalla-काम बोलता तो जनता उन्हें…
- पीएम मोदी ने किया Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा