Gujarat Assembly Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे हुए हैं। अपने दौरे में उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली योजना का ऐलान किया है। केजरीवाल ने गुजरात में फ्री बिजली देने की घोषणा की है। उन्होंने सूरत से ये कहा कि अगर आप प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाएंगे तो हम आपको 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे।
दिल्ली के सीएम ने कहा, महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है, ये बड़ी समस्या है। बिजली के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। हमने जैसे दिल्ली में फ्री बिजली दी है। पंजाब में भी सरकार बनने के तीन महीने में ही फ्री बिजली दे दी। ऐसे ही गुजरात में भी हम सरकार बनने के साथ ही लोगों को फ्री बिजली देंगे।
Gujarat Assembly Election: BJP सिर्फ जुमला देती है, हम गारंटी देते हैं- केजरीवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात पहुंच कर जनता के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश की है। केजरीवाल ने वहां पहुंचकर कहा, मैं गुजरात में पहली गांरटी के तौर पर फ्री बिजली का वादा करता हूं। CM Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था वो 15 लाख रुपये लोगों को देंगे जो कि एक चुनावी जुमला था। मगर हम गांरटी देते हैं। अगर हम काम न करें तो अगली बार हमें वोट न देना।
सीएम केजरीवाल ने अपनी योजना के बारे में बताते हुए तीन काम प्रदेश के लोगों को गिनवाए। उन्होंने कहा हमने बिजली को लेकर दिल्ली, पंजाब में तीन काम किए हैं, वहीं हम गुजरात में भी करेंगे।
1- सरकार बनने के तीन महीने बाद ही हर घर, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली।
2- 24 घंटे बिजली मिलेगी और ये मुफ्त होगा। पावर कट नहीं किया जाएगा।
3- 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने सभी घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।
Gujarat Assembly Election: फ्री की रेवड़ी, भगवान का प्रसाद- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बायन पर पटलवार किया। उन्होंने कहा गुजरात में आसानी से शराब मिल जाती है। हमें गैरकानूनी शराब बेचकर चंदा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। हमने जनता को जो भी फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना। हम ये फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं। ये पाप है?
दरअसल, पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते समय एक जन सभा को संबोधित किया था। उन्होंने अपने जनसभा में बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा था कि ‘रेवड़ी कल्चर’ वालों को लगता है कि वो मुफ्त की रेवड़ी बांट कर जनता को खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी सोच को हराना है। इस बयान के बाद यह माना जा रहा कि ये दिल्ली की मौजूदा आप सरकार के ऊपर तंज कसा गया था।
संबंधित खबरें: