केरल के कोल्लम में NEET परीक्षा के दौरान छात्रों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां सख्ती के नाम पर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स तक उतरवा दिए गए। वहीं अब इस घटना पर परीक्षा केंद्र पल्ला झाड़ता दिखाई दे रहा है। उधर छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NEET: छात्राओं की काटी गई आस्तीन
मेडिकल में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली NEET के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं लखनऊ में नीट परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों के जूते बाहर उतरवाए गए। जबकि फुल बांह के कपड़े पहनकर आई छात्राओं की आस्तीन काटी गई। बता दें मेडिकल में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली NEET के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को पुलिस ने रोका
उधर कोटा में भी मोदी कॉलेज सेंटर पर छात्राएं एग्जाम देने हिजाब पहनकर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को गेट पर ही रोक लिया। छात्राएं और उनके परिजन हिजाब न उतारने की बात पर अड़ गए जिसके बाद पुलिस ने खूब समझाया लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय होगा, तो उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगी।
संबंधित खबरें…
NEET Exam में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा घटाने की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज
NEET PG Exam 2022: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टाली परीक्षा, SC भी आज करेगा सुनवाई