NEET PG Exam 2022: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टाली परीक्षा, SC भी आज करेगा सुनवाई

0
390
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक

NEET PG Exam 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG Exam 2022 को लगभग 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया है। दरअसल, नीट पीजी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 मार्च को होना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर इस परीक्षा को टालने मांग की है। केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय के परीक्षा टालने के बाद भी Supreme Court इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

mansukh mandviya
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया। (फाइल फोटो)।

सैकड़ों MBBS Graduated नहीं दे पाएंगे परीक्षा

NEET PG Exam 2022: याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सैकड़ों MBBS Graduated छात्रों की इंटर्नशिप कोरोना के दौरान लगी उनकी ड्यूटी के कारण हुई थी। यानी की जब वे कोविड ड्यूटी में थे, तो उनकी इंटर्नशिप स्थगित कर दी गई थी और उनमें से किसी को भी यह नहीं बताया गया था कि Front-Line Duty में भाग लेने के कारण वे अपने Graduation Exam में उपस्थित होने के लिए अयोग्य हो सकते हैं। ऐसे में, सैकड़ों छात्र इंटर्नशिप ड्यूटी को पूरी नहीं कर पाने के कारण NEET PG 2022 की परीक्षा में शामिल नही हो पाएंगे।

treatment Will be in mountainous areas 421 doctors will be appointed

Dubey Law Chambers के माध्यम से 6 MBBS Graduated छात्रों ने दायर की गई याचिका में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इसके साथ ही All India JEE-NEET Student Union, AIJNSA ने भी PMO को एक अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है जिसमें परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है। इस मामले पर Supreme Court के अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

Medical Student

आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

NEET PG Exam 2022: National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) आज यानी कि 4 फरवरी, 2022 को NEET PG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा तो जिन उम्मीदवारों ने अभी तक PG Course के लिए आवेदन नहीं किया है, वे NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 को शुरू की गई थी। वहीं, परीक्षा के लिए Correction Window 8 फरवरी, 2022 से 11 फरवरी, 2022 तक खुली रहेगी।

online application

NEET PG Exam 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 होम पेज पर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब अपना “Registration Form” भरें और ‘Register’ करें।
  • चरण-4 इसके बाद अपनी Application Fee का भुगतान करें।
  • चरण-5 अंत में अपने Application Form को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संंबंधित खबरें:

NEET PG 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

NEET PG Counselling 2021 Round 2 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 7 फरवरी है आखिरी तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here