CTET December 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का आसान तरीका, नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां और लास्ट डेट

0
10
CTET 2024
CTET 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है।

वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET की पूरी जानकारी दी गई है-

पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये है।
OBC, SC और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों का शुल्क 600 रुपये है।

CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए होगी – पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)

सीटेट के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले, CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
‘Apply for CTET December 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और खुद को रजिस्टर करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
परीक्षा फीस का भुगतान करें और जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें।
इसके बाद फॉर्म जमा करके भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 सितंबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्तूबर, 2024
परीक्षा की तिथि: 1 दिसंबर, 2024