Darlings Teaser Release: Alia Bhatt की फिल्म “डार्लिंग्स” का टीजर रिलीज, खतरनाक खेल खेलती नजर आएंगी आलिया भट्ट

Darlings Teaser Release: डार्लिंग्स का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म 5 अगस्त को NETFLIX पर रिलीज होगी।

0
213
Darlings Teaser Release: Alia Bhatt की फिल्म "डार्लिंग्स" का टीजर रिलीज, खतरनाक खेल खेलती नजर आएंगी डार्लिंग आलिया भट्ट

Darlings Teaser Release: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बतौर फिल्म प्रोड्यूसर जल्द ही फिल्म “डार्लिंग्स” (Darlings) से डेब्यू करने जा रही हैं। आपको बता दें, आज फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में आलिया लीड रोल में नजर आ रही हैं और उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आएंगे।

FW4VDobakAAgEKu?format=jpg&name=small

Darlings Teaser Release: आलिया ने इंस्टाग्राम पर टीजर किया शेयर

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “It’s Just A Tease Darlings”, इसी के साथ आलिया ने इसकी रिलीज डेट भी बतायी है। दरअसल, यह फिल्म 5 अगस्त को NETFLIX पर रिलीज की जाएगी। इस वीडियो पर आलिया के फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं वो सभी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Cflyml-AdAD/

टीजर में सुनाई एक कहानी

फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट के वॉइस ऑवर में एक कहानी सुनाई गई है। टीजर को देखते हुए लग रहा है कि आलिया इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी इसमें किसी भी किरदार को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। टीजर से इस बात का पता लगा गया है कि फिल्म में किसी का कत्ल हुआ है लेकिन वो कौन है इसका खुलासा फिल्म रिलीज होने के बाद ही होगा।

https://www.instagram.com/p/CfngQo_gcbB/

आपको बता दें, यह फिल्म आलिया भट्ट के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है जिसे शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीड प्रोड्यूस कर रही है।

संबंधित खबरें:

Alia Bhatt ने दी गुड न्यूज, पोस्ट शेयर कर लिखा, “Our Baby… Coming Soon”

Brahmastra Trailer: धांसू अंदाज में नजर आए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोंगटे खड़े कर देगा ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here