Offbeat News: अच्छी नींद के लिए तकिया बेहद जरूरी है। हम सभी अच्छी नींद के लिए तकिया जरूर लगाते हैं। जो लोग सोते वक्त अच्छी तकिया का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें कई तरह की दिक्कतें भी होती है। मार्केट में अलग-अलग तरह की कई तकिया मिलती है। कुछ बेहद नर्म होती है जिसपर सर रखने से आपको आराम मिलता है, तो वहीं कुछ लोग सख्त तकिया लगाते हैं। ऐसे में बाजारों में हर तरह के तकिया मिलते हैं।
आमतौर पर ये तकिया आपको 100, 200 रुपये में मिल जाती है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई तकिया 1000, 2000 से भी ज्यादा मंहगी मिल सकती है? नहीं ना! लेकिन एक अनोखी तकिया चर्चा में है। जिसकी कीमत जान कर आपकी रातों की नींदे उड़ जाएगी। नीदरलैंड के फिजियोथेरेपिस्ट ने एक ऐसी तकिया बनाई है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये तक बताई जा रही है। अब इसकी कीमत जान कर सोचेुंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है। आइए बताते हैं:

Offbeat News: तकिया बनाने में लगे 15 साल
नीदरलैंड के एक फिजियोथेरेपिस्ट का बनाया तकिया इन दिनों काफी चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक, इस तकिया को बनाने में फिजियोथेरेपिस्ट ने अपने जीवन के 15 साल लगा दिए। 15 साल रात- दिन मेहनत करने के बाद शख्स ने इस तकिया को तैयार किया है। तकिया बनने के बाद इसकी कीमत 45 लाख रुपये रखी गई है जो दुनिया का सबसे महंगा तकिया है।
इस तकिये की लाखों में कीमत का राज है इसमें लगे हीरे- जवाहरात, जी हां सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन इस तकिया में हीरा, सोना और नीलम जैसे कई कीमती रत्न जड़े गए है। तकिये के भीतर का कॉटन रोबोट मिलिंग मशीन का है। तकिये की जीप पर हीरे जड़े गए है। जो इसकी खूबसूरती में चार- चांद लगा देते है। साथ ही तकिये को ब्रांडेड बॉक्स के अंदर रखा गया है। नीदरलैंड के फिजियोथेरेपिस्ट ने इस तरह के कई और तकिये भी बनाए है। इसे सभी लोगों के लिए नहीं बेचा जाएगा बल्कि कुछ ही लोगों को यह तकिया बेची जाएगी।

Offbeat News: तकिया लगाते ही आएगी गहरी नींद
फिजियोथेरेपिस्ट ने दांवा किया है कि इस तकिया को लगाते ही आपको पल भर में नींद आ जाएगी। फिजियोथेरेपिस्ट का कहना है कि इसे लगाने से अनिद्रा, खर्राटे और सिर दर्द की शिकायत करने वाले लोगों को इसका गजब का फायदा होगा। इसके अलावा कई तरह के मानसिक तनावों से भी मुक्ति मिलती है। इस खास तकिये की कीमत 57,000 डॉलर यानी 45 लाख रुपये है। इसे लेकर नीदरलैंड में खूब क्वेरी आ रही है।
संबंधित खबरें:
- Floating City: मालदीव में तेजी से आकार ले रहा है ‘Floating City ‘ नाव के जरिये महज 10 मिनट में पहुंचना सुलभ
- Kashmir Solar Car: कश्मीर के इस टीचर ने किया कमाल, बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली कार