Saharanpur:उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर से एक कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना सहारनपुर के बनारसी दास मार्किट की है, जहां हरबंस सिंह एंड सन्स नामक कपड़े की दुकान से चोरों ने लाखों की नकदी चोरी कर ली।
वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीवी में कैद हो गए जिसके आधार पर आगे की पड़ताल की जा रही है। आपको बता दें कि सीसीटीवी कैमरे में चोरों की बाइक भी कैद हो गई। वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान से करीब चार लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।
Saharanpur: घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया की कपड़ा व्यापारी के यहां ये चोरी की घटना हुई है। एसपी ने बताया की जब कपड़ा व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है और जो गल्ले में बिक्री का पैसा था उसे भी चोर ले गए । वहीं अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है ।
संबंधित खबरें…
Saharanpur Blast: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत