Rahul Gandhi: राहुल गांधी पहुंचे ED दफ्तर, जंतर-मंतर पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन; राष्ट्रपति से भी कर सकते हैं मुलाकात

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकता है।

0
263
Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में क्या आज शामिल नहीं होंगी प्रियंका गांधी?
Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में क्या आज शामिल नहीं होंगी प्रियंका गांधी?

Rahul Gandhi: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौथी राउंड के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गए। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अभी तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। ईडी की पूछताछ से पहले प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची हैं। इस बीच कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकता है।

rahul priyanka 1
ED asks questioned to Rahul Gandhi

जंतर-मंतर पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। ईडी की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं, तो वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में भी कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सिर्फ 1,000 लोगों को प्रदर्शन की इजाजत दी गई है।

priyanka protest
Congress Protest on Agneepath Scheme

ईडी दफ्तर से जानकारियां लीक हो रहीं- अजय माकन

इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा व ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी दफ्तर से पूछताछ की जानकारियां लीक हो रही हैं। बेवजह राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ईडी का दुरुपयोग सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम लोग आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे Rahul Gandhi

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ईडी व दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाया जाएगा।

download 102
Congress can meet today President

दिल्ली में जुट रहे कांग्रेस नेता

ईडी की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं। कांग्रेस आज ईडी के साथ ही साथ अग्निपथ योजना के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here