Corona Case in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में 3 हजार से ज्यादा नए मरीज, 7 मौत

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में दिल्ली में 247 मामले मिले हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है।

0
238
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Corona Case in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं कोरोना से मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में आज फिर कोरोना से 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटो में आए कोरोना के नए मरीजों की बात करें तो देश में 3,714 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं कल देश में 4,518 नए मरीज मिले थे। एक बार फिर देश में कोरोना का विस्फोट लगातार देखने को मिल रहा है।

बता दें कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु को में कोरोना के केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को 5 राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इन राज्यों को कोरोना से सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना केस

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में दिल्ली में 247 मामले मिले हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,422 से घटकर 1,349 हो गई है। बता दें कि कल दिल्ली में 343 नए मरीज मिले थे।

Corona update:
corona update

महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,036 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें ज्यादातर मरीज मुंबई से हैं। मुंबई में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 676 नए मरीज सामने आए हैं। अगर पॉजिटिविटी रेट की हो यो यह भी 4.25% है, जो 13 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here