iQOO Neo 6: iQOO ने भारत में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.62-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो पेश करता है। वहीं iQOO Neo 6 एक Octa-core Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से संचालित होता है। यह 8GB रैम के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Neo 6 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां हम आपको कीमत, सुविधाओं और उपलब्धता सहित iQOO Neo 6 के बारे में विस्तार से बताते हैं:

iQOO Neo 6 में नया क्या है?
iQOO Neo 6 में 6.62-इंच FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। पैनल 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ भी आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप द्वारा संचालित है, वहीं इसमें 12GB रैम और और 256GB स्टोरेज भी दिया गया है।
फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 64MP मुख्य कैमरा, 8MP 116-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पंच-होल कटआउट में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इस वजह से लगभग 12 मिनट में आधा फोन चार्ज कर सकती है।

iQOO Neo 6 की कीमत और उपलब्धता
iQOO Neo 6 के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन दो रंगों डार्क नोवा और साइबर रेज में उपलब्ध है। iQOO 5 जून तक एक विशेष ऑफर दे रही है, जहां खरीदार 1000 रुपये की तत्काल छूट का उपयोग करके 25,999 रुपये तक का फोन प्राप्त कर सकते हैं और जब आप आईसीआईसीआई कार्ड के साथ फोन खरीदते हैं तो एक और फ्लैट 3000 रुपये की छूट मिलती है। फोन फिलहाल iQOO.com और Amazon India पर उपलब्ध है।
संबंधित खबरें…
- फ्लैगशिप स्मार्टफोन VIVO X80 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Infinix Note 12 सीरीज 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और बहुत कुछ
- Reliance और Google का स्मार्टफोन JioPhone Next भारत में लॉन्च, जानें कीमत और अन्य Details…