IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। राजस्थान के फाइनल में पहुंचने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2022 में राजस्थान के लिए खेल रहे हैं। क्वालिफायर में बोल्ट ने 28 रन देकर ग्लैन मैक्सवेल को चलता किया।
IPL 2022 में पहुंची राजस्थान की टीम
2008 के बाद राजस्थान फाइनल में पहुंच चुकी है और फाइनल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और ऐसे में आईपीएल 2022 फाइनल में खेलने की वजह से बोल्ट पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बोल्ट के पास टी20 फार्मेट से टेस्ट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी नहीं है, यह भी एक कारण हो सकता है।
पहले टेस्ट में बोल्ट के न रहने से कीनी टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि बोल्ट का इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में अब तक 54 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट की गैर मौजूदगी में टिम साउदी, काइल जेमिसन, नील वैगनर, मैच हेनरी और एजाज पटेल पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
संबंधित खबरें:
IPL 2022: Jos Buttler ने जड़ा सीजन का चौथा शतक, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की