Corona Case in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं कोरोना से मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में आज फिर कोरोना से 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कल 23 मई को भी कोरोना से 46 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटो में आए कोरोना के नए मरीजों की बात करें तो देश में 1,675 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं कल देश में 2,022 नए केस दर्ज किए गए थे। जिसके बाद अब भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14,841 हो गई है।
Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना केस
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में दिल्ली में 268 मामले मिले हैं। वहीं कल दिल्ली में 365 नए मरीज सामने आए थे। वहीं महामारी से एक भी मौत नहीं की गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,819 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना केस
महाराष्ट्र में कोरोना के 208 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें ज्यादातर मरीज मुंबई से हैं। अकेले मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 150 नए मामले सामने आए। वहीं 133 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.11% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में अभी 1978 एक्टिव मरीज है।
संबंधित खबरें: