Lock Upp Winner: ‘लॉक अप’ के विनर बनें Munawar Faruqui, ट्रॉफी के साथ मिला कैश प्राइज और विदेश ट्रिप का इनाम

मुनव्‍वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है। उन्‍होंने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लॉक अप पछाड़कर यह जीत हासिल की है।

0
195
Munawar Faruqui
'लॉक अप' के विनर बने Munawar Faruqui

Lock Upp Winner: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो ‘लॉकअप सीजन 1’ को उसका विनर मिल गया है। मुनव्‍वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है। उन्‍होंने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को पछाड़कर यह जीत हासिल की है। आपको बता दें कि फिनाले में शिवम शर्मा, प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहातगी और अंजली अरोड़ा के बीच मुकाबला देखने को मिला था।

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui

Munawar Faruqui बनें विनर

ट्रॉफी के अलावा मुनव्वर को 20 लाख रुपये कैश प्राइज मनी, एर्ट‍िगा और इटली ट्र‍िप पर जाने का मौका भी मिला है। पायल रोहतगी और मुनव्वर फारूकी लॉक अप के टॉप 2 फाइनिलस्ट थे। कंगना ने दोनों की खूब तारीफ भी की। बताते चले कि ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने के लिए करण कुंद्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ शो में बतौर जेलर एंट्री की। दोनों वाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आए।

https://www.instagram.com/p/CdRYAKKv6Gs/

तेजस्वी और करण के बाद पूनम पांडे ने भी स्टेज पर अपना जलवा दिखाया उन्होंने परम सुंदरी गाने पर डांस किया। लॅाक अप का पहला सीजन 70 दिनों तक चला है। बता दें कि विनर की रेस में सबसे पहले फाइनलिस्ट के रूप में शिवम शर्मा को चुना गया था। शो से बाहर हो चुके कुछ कंटेस्टेंट्स ने भी कहा था कि वे चाहते हैं कि मुनव्वर शो जीतें। मुनव्वर फारूकी सिर्फ कॉमेडियन नहीं हैं बल्कि एक कंप्लीट पैकेज हैं। मुनव्वर शो के बाहर ही नहीं शो के अंदर भी शुरुआत से ही सभी की फेवरेट रहे हैं।

Munawar Faruqui Lock Up Voting

कौन हैं मुन्नवर फारुकी ?

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का जन्म 28 जनवरी को 1992 में हुआ है। वो एक स्टैंड अप कॉमेडियन है। मुनव्वर एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुन्नवर अक्सर विवादों में रहे हैं। मुनव्वर ने हिंदू देवी देवताओं और राजनेताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां करके जमकर सुर्खियां बटोरी थी जिस वजह से उन्हें जेल भी जााना पड़ा था। मुनव्वर फारुकी गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 54 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्विटर पर 7,492 फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here