COVID Update Today: देश में कोरोना की नई लहर आने की आहट मिलने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,377 मामले सामने आए हैं। यह संख्या कल से ज्यादा है यानी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। अब तक देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों की दर 0.04 फीसदी तक पहुंच गयी है।

COVID Update Today: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.62 फीसदी
COVID Update Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,490 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमण दर 4.62 फीसदी तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BA.2.12 को जिम्मेदार माना जा रहा है। दिल्ली में संक्रमित मिलने वाले मामलों में ज्यादातर सैंपल BA.2.12 के पाए गए हैं। हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। व्यवस्था के अनुसार अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी है।

COVID Update Today: लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं शुरू
COVID Update Today: दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर लोग काफी परेशान हैं। हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी हालात पर नियंत्रण बना हुआ है। लोगों को हताश और परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समय संक्रमण दर 4.5 फीसदी है और माना जाता है कि 5 फीसदी से ऊपर की दर चिंताजनक होती है।

ऐसे में लोगों के मन में लॉकडाउन को लेकर भी चिंता शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि भले ही सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन धीरे-धीरे ही पाबंदियां लॉकडाउन की ओर ले जाती हैं। संक्रमण दर और कोरोना से पीड़ित मरीजों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है।
संबंधित खबरें: