IPL 2022 में आज के मुकाबले में Sunil Narine आईपीएल के इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन अगर एक विकेट ले लेते हैं तो वो आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन जाएंगे। उनसे पहले विदेशी खिलाड़ी में तेज गेंदबाज ही इस आंकड़ें को छू सके हैं।
Sunil Narine रच सकते हैं इतिहास
सुनील नरेन आज एक विकेट लेते ही आईपीएल में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाले तीसरे विदेशी और कुल 9वें खिलाड़ी बन जाएंगे। सुनील नरेन से पहले ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा 150 विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं इस सूची में अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह का नाम शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन ने अभी तक आईपीएल में 142 मुकाबले खेले हैं जिसमें 24.70 की औसत से उन्होंने 149 शिकार किए हैं। इस दौरान नरेन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 पर देकर 5 विकेट लेने का रहा है। आईपीएल करियर में सुनील नरेन ने 6.66 की औसत से प्रति ओवर रन दिया है।
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें दूसरी बार एक दूसरे के सामने होगी। सीजन 15 में पहली बार जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से पटखनी दी थी। मगर इस मैच में भी नरेन का परफॉर्मेंस शानदार रहा था। सुनील ने 4 ओवर के कोटे में 21 रन खर्च कर दो विकेट लिए थे। आज भी केकेआर को इस धाकड़ स्पिनर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संबंधित खबरें: