Viral Video: बिहार के बेतिया से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका अपनी शादी के बारे में बता रही है। वीडियो में लड़की कह रही है कि उसके परिवार वाले ने उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवाया है। लेकिन लड़की का कहना है कि यह झूट है लड़का उसे नहीं वो खुद लड़के को लेकर भागी है। वीडियो में लड़की कह रही है कि मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। लड़की ने कहा कि,मैं गर्भवती हो गई तो घरवालों ने मुझे मारने की कोशिश की, इसलिए मैं अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई।
Viral Video: प्रेमिका ने कहा- मैंने प्रेमी को घर से भगाया
कहा जा रहा है कि लड़की बेतिया के नवलपुर की रहने वाली है। लड़की की उम्र 16 वर्ष और लड़के की उम्र 20 वर्ष है। लड़के का नाम गुलटेनि यादव बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की कह रही है कि, ” मैं बहुत पहले से गुलटेनी को जानती हूं, हम दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है। मैं 2 महीने की प्रेग्नेंट थी इसलिए मैं उसके साथ भाग आई।”
लड़की ने कहा कि, मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे, मेरे घरवाले आरोप लगा रहे हैं कि मैं घर से दो लाख रुपये और आभूषण लेकर भागी हूं, यह पूरी तरह से गलत है। मैं थाना में आना चाहती हूं, वहां सच्चाई बताना चाहती हूं, मैं जिऊंगी गुलटेनी के साथ, मरूंगी गुलटेनी के साथ। मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है वो गलत है।
लड़की ने वीडियो में कहा कि दोनों रात के करीब आठ बजे घर से भागे हैं। लड़की के पिता ने नवलपुर थाना (nawalpur police station) में मामला दर्ज कराया है। पिता ने लड़के पर लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसपर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताया है।
संबंधित खबरें:
- ट्रेन की पटरी पर दुपट्टा ओढे़ लेटी हुई थी महिला, ट्रेन गुजरी और फिर…., देखें Viral VIDEO
- Mainpuri Teacher Viral Video: मैनपुरी में चेकिंग के दौरान शिक्षिका के पास से मिला देसी कट्टा, VIDEO जमकर हो रहा वायरल