Kiara Advani ने जय भानुशाली की बेटी तारा के साथ दिया पोज, फोटोज में देखें Tara का क्यूट अंदाज

कियारा फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो में पहुंची। बता दें कि जय भानुशाली वर्तमान में डांस रियलिटी शो, डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 में होस्ट हैं।

0
174
Kiara Advani
Kiara Advani ने जय भानुशाली की बेटी तारा के साथ दिया पोज

अभिनेत्री कियारा आडवानी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में कियारा फिल्म के प्रमोशन के लिए डांय रियलिटी शो में पहुंची। बता दें कि जय भानुशाली वर्तमान में डांस रियलिटी शो, डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 में होस्ट हैं। हालिया एपिसोड में जय की बेटी तारा भानुशाली भी थीं, जो जज सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर होस्ट नजर आई।

Kiara Advani और तारा ने दिखाया अपना जलवा

शो के मंच पर कियारा ने बताया कि जब भी वो उदास होती है को वह तारा के वीडियोज देखती हैं। एक पैपराजो अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शो शूट की दो तस्वीरें साझा कीं और बताया कि कियारा तारा की बड़ी प्रशंसक हैं। कियारा ने कार्तिक को को बताया कि जब भी वह उदास होती है, तो वह तारा के वीडियो देखना पसंद करती हैं।

https://www.instagram.com/p/Cc0nHb7KGwq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=698cc714-3687-4167-a9ba-c96dd092a297

तस्वीर में Kiara Advani को सिल्वर ड्रेस में तारा के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। फोटो में तारा कियारा के गोद में बैठी थीं। तारा दो पोनीटेल और एक सफेद टी-शर्ट और गुलाबी स्कर्ट में प्यारी लग रही है। फैंस दोनों की फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “वह एक सुपर बच्ची है और लाखों लोगों के लिए मुस्कुराहट का कारण है”। आपको बता दें कि तारा का पर्सनल इंस्टाग्राम आईडी है जिसमें 256000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

jay on taras popularity social

Kiara Advani भूल भूलैया 2 में आएंगी नजर

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही कार्तिक के साथ फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी। जिसके प्रमोशन में वह बिजी है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को कुछ ही घंटों में इसको लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। इस ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ तब्बू और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।

Kiara Advani Bhool Bhulaiyaa 2
Kiara Advani

Bhool Bhulaiyaa 2 के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को तांत्रिक के रोल में देखा जा रहा है। वह सबसे कहते हैं कि वो भूत-प्रेत भगाने में माहिर हैं तभी उनका सामना मंजुलिका से होता है जिसका किरदार कियारा आडवाणी निभा रही हैं। फिल्म 25 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक और कियारा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में कॉमेडी के साथ लगेगा रोमांस का तड़का, देखें VIDEO…

Tejasswi Prakash का पुराना ऑडिशन टेप वायरल, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here