IPL 2022 का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 24 और 26 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है। बोर्ड इस संबंध में आधिकारिक ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2022 के लीग चरण के मैच महाराष्ट्र में खेले जा रहे हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड के बैठक के बाद कहा कि पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालिफायर और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 मई को इस लीग का समापन होना है।
IPL 2022 में दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

प्लेऑफ के सभी मुकाबलों में 100 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति मिली है। आईपीएल 2019 के बाद यह पहला मौका है जब भारत में 100 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। कोरोना के कारण आईपीएल 2022 की शुरुआत में 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया।
वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी लखनऊ में

इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। 24 से 28 मई के बीच तीन टीमों के बीच लखनऊ में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। ‘‘महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।’’ 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला