Share Market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत में ही मार्केट धड़ाम कर गया। 56,757.64 अंकों पर खुला बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 439 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 17,838.55 के स्तर पर खुला और 149.44 अंक लुढ़क गया। बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में चल रही गिरावट का असर घरेलू कारोबार पर भी दिख रहा है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एक फीसदी की वृद्धि के साथ अभी आगे चल रहे हैं।
Share Market: ये शेयर बने मजबूत
बीएसई सेंसेक्स व्यूवर बोर्ड में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर अभी सबसे मजबूत दिख रहे हैं। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी जोकि पहले ग्रीन ब्लिंक कर रहे थे अब लाल निशान पर आ गए हैं। कारोबारी विशेषज्ञों का मानना है कि ये शुरुआती रूझान है, ऐसा हो सकता है कि थोड़े समय के बाद अन्य शेयर भी हरे निशान पर दिखने लगें।
Share Market: सोना चमका, चांदी लुढ़की
सरार्फा बाजार में आज सोना अपनी चमक बरकरार बनाए हुए है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य आज 48,980 रुपये पहुंच गया है। इसके दामों में कल के मुकाबले आज 90 रुपये की मजबूती आई है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इसके दामों में 100 रुपये की गिरावट देखी गई है।
संबंधित खबरें