IPL 2022 का 25वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर की जगह सुचिथ को मौका दिया। वहीं कोलकाता ने आज तीन बदलाव किए हैं। फिंच, शेल्डन जैक्सन और अमन खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में जीत हासिल की थी। वहीं कोलकाता को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ दूसरे और हैदराबाद 4 अंकों के साथ 8वें पायदान पर हैं।

इस सीजन में धीमी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपनी लय पकड़ ली है। केन विलियमसन ने पिछले दो मुकाबलों में 57 और 32 रनों की पारी खेली है। इस सत्र में कोलकाता ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने चार में से दो मैच जीते हैं। हैदराबाद अपना पिछले मैच गुजरात से आठ विकेट से जीतकर और कोलकाता दिल्ली कैपिटल्स से 44 रन से हार कर उतर रही है। दोनों टीमें जीत के लिया अपना पूरा जोर लगाएंगी।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, अमन खान, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला