UP News: यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश में एक महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। 2021 में दर्ज किए गए मामले पर कोई सुनवाई नहीं होने से महिला दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने यूपी सीएम को लिखे पत्र में कहा कि पुलिस को कई बार शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने सीएम से कहा कि यदि आप इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे तभी मुझे न्याय मिल पाएगा।

UP News: क्या है मामला?
महिला ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि, उसने 29 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पुनर्वास विश्वविद्यालय के कर्मचारी उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। जिसके बाद आरोपियों पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

इस मामले में मोहान रोड के पुलिस अधिकारी विश्वदीपक को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। जांच अधिकारी के सामने मेरे सभी बयानों के ऊपर चर्चा भी हुई। लेकिन अब लगभग 2 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। और तो और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुनर्वास विश्वविद्यालय में अपने पद पर लगातार काम कर रहे हैं।
इस मामले का कुलाधिपति के कार्यालय से भी संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन के संबंधित विभाग को पत्र लिख कर यथोचित जांच करने का निर्देश दिया गया था लेकिन महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। महिला ने कहा कि पुलिस आरोपियों पर किसी भी प्रकार की सीधी कार्रवाई करने से बच रही है।

महिला ने कहा कि, जब भी मेरे द्वारा फोन किया जाता है तो पुलिस मुझे जांच के तरीके बताने लगती है कि इसमें इतना समय लगता है। मेरे द्वारा फोन किए जाने पर पुलिस फोन भी नहीं उठाती। महिला ने कहा कि FIR दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर चार्जशीट जारी नहीं की है। पुलिस स्टेशन में मेरे द्वारा बार- बार शिकायत करने पर पुलिस कहती है कि हम दबाव में है कुछ नहीं कर सकते।
वहीं इस मामले में APN News ने अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, जिसमें पुलिस द्वारा यह बयान दिया गया है कि मामले में जांच चल रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि हमने महिला की शिकायत को अनदेखा नहीं किया है, लगातार मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अब महिला ने पुलिस के बर्ताव से परेशान होकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, महिला ने सीएम से कहा कि “मैंने सुना है कि आपके राज में यूपी में महिलाओं पर अत्याचार कम हुए हैं, आपने महिलाओं को न्याय दिलाया है, अगर आप मेरे मामले में हस्तक्षेप करेंगे तो मुझे न्याय मिल सकता है, मुझे इंसाफ दिलाइए।
बता दें कि, राज्य की योगी सरकार महिला सुरक्षा और साफ सुथरे प्रशासन के बूते दुबारा से सत्ता में लौटी है। अभी हाल ही में यूपी में एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त किया गया है।

मामले में यूपी के छतरपुर की एक युवती को पुलिस ऑफिसर ने फेसबुक के जरिये दोस्त बनाया था और फिर शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण किया था। ऐसे में पीड़ित महिला का राज्य सरकार से न्याय की उम्मीद होना लाजिमी है। लेकिन कुछ अधिकारी हैं कि सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन न्यूज
संबंधित खबरें:
- UP News: हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के यहां रेड, साढ़े 6 करोड़ नकदी के साथ बड़ी मात्रा में सोना बरामद
- UP News: कन्नौज में साथी की जान बचाने के लिए टंकी में डूबे आठ बंदर, दमकल की टीम ने बचाया