Lock Upp: अभी तक लॉक-अप में हुए इतने खुलासे, किसी को कराना पड़ा अबॅार्शन, तो किसी ने लूटे पैसे

0
240
Lock Upp
Lock Upp: अभी तक लॅाकअप में हुए इतने खुलासे

Lock Upp: कंगना रनौत का शो ‘लॉक-अप’ (Lock-Upp) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में रोज नए-नए ड्रामे सामने आ रहे है जिससे शो और भी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहा है। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस कंट्रोवर्शियल शो (Controversial Show) को होस्ट कर रही हैं। शो में आए दिन कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते नजर आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि अंजलि अरोड़ा ने पूनम पांडे को चार्जशीट में डाल दिया था। जिसके बाद नाराज़ पूनम पांडे, कंटेस्टेंट शायशा के सामने रोती नजर आई थीं। आपको बता दें कि शो में अभी तक कई बड़े खुलासे हुए है।

Lock Upp
Lock Upp

Lock Upp में हुए ये शॅाकिंग खुलासे

Mandana Karimi– एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने शो में अपना सीक्रेट बताया। मंदाना शो में खुलासा करते हुए बोलीं, जिस दौरान वो अपने पति से अलग हो रही थीं, उसी दौरान वो एक नामी फिल्म डायरेक्टर के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थीं। और वो प्रेग्नेंट (Mandana Karimi Pregnancy) भी हो गई थीं। एक्ट्रेस ने अपने राज के बारें में बताते हुए कहा कि उन दोनों ने प्रेग्नेंसी तक की प्लानिंग कर ली थी। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने सब बर्बाद कर दिया था। मंदाना का ये सीक्रेट सुनने के बाद सभी चौंक गए। हालांकि मंदाना ने डायरेक्टर का नाम नही बताया।

Mandana Karimi
Lock Upp: Mandana Karimi

Azma Fallah- लॉक-अप में अजमा ने बताया था कि वह चैट में मीठी-मीठी बाते करके लोगों को धोखा दिया करती थी। आजमा ने बताया कि ‘मैंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम किया था जहां पर मैंने कई अजनबियों से पैसे लूटे। करीब 40-50 लाख रुपये, वो मुझे कट होकर मिला था। मुझे बस लोगों से दोस्ती करनी होती थी। ऐसे लोग जिन्हें दोस्तों की तलाश होती है और ये सब अमीर लोग होते हैं, बहुत अमीर। तो मैं उन लोगों से झूठ बोलती थी और उनका पैसा लूट लेती थी।’

Lock Upp: Azma Fallah
Lock Upp: Azma Fallah 

Poonam Panday- पूनम पांडे के इस बयान ने बवाल मचा दिया था। दरअसल, पूनम पांडे ने कैमरे के सामने अपने फैंस के साथ ऐसा वादा किया था जिसे जान सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई थी। पूनम ने कहा था कि, अगर फैंस उन्हें चार्जशीट से बचाएंगे तो वो पूरी दुनिया के सामने न्यूड होंगी। पूनम ने आगे कहा था कि, फैंस उन्हें नॉमिनेशन से बचाएंगे तो वह अपनी टी- शर्ट उतार देंगी। जैसे ही पूनम ने यह बात कही तो उनके पास बैठे सभी लोग शांत हो गए थे। अपनी बात बोलकर पूनम जोर- जोर से हंस रही थीं।

Poonam Panday
Poonam Panday

Nisha Rawal- निशा रावल काफी समय से अपने पति करण मेहरा के साथ झगड़ों को लेकर चर्चा में रही थीं। “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के फेम करण मेहरा को लेकर कुछ समय पहले ही निशा रावल ने अपने रिश्ते की सच्चाई मीडिया के सामने आकर बताई थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर निशा रावल की वह तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें निशा रावल के चेहरे पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं।

Lock Upp
Lock Upp

शो में निशा रावल ने कहा कि मिसकैरेज होने के बाद वह घरेलू हिंसा की शिकार हो गई थीं। निशा ने कहा था कि मिसकैरेज होने पर उनके पति करण मेहरा ने उनकी खूब पिटाई की थी। उस समय निशा रावल का बच्चा 5 महीने का था।

यह भी पढ़ें:

Poonam Panday ने कहा- Anjali Arora दो साल में 4 रील बनाकर फेमस हो गई, बाहर एक और बॉयफ्रेंड है और घर में इश्क लड़ा रही है

Lock Upp: शो में Mandana Karimi ने किया खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में हो गई थीं प्रेग्नेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here