Divya Bharti: दिव्या भारती का नाम आते ही वह मनहूस दिन यादों में ताजा हो जाता है जब दिव्या भारती की उनके घर के बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी। 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिस वक्त दिव्या भारती का निधन हुआ, वो बॉलीवुड में तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही थीं।

तब हर निर्माता की चाह थी कि दिव्या ही उनकी फिल्म की एक्ट्रेस बने, लेकिन उनकी मौत ने सब कुछ झकझोर के रख दिया था। फैंस इस बात को मानने के लिए तैयर नहीं थे कि दिव्या अब उनके बीच नहीं रही। उनकी मौत को कुछ लोगों ने आत्महत्या और तो कुछ ने मर्डर करार दिया था।

उनकी मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी और कहानियां सामने आईं। लेकिन वह राज आज भी एक राज ही है। कोई नहीं जानता की उनकी मौत का सच क्या है।

Divya Bharti: आयशा जुल्का ने कहा कि दिव्या को आभास था कि उसके साथ कुछ होने वाला है
बॉलीवुड में कई सारी एक्ट्रेस आई लेकिन लोग आज भी दिव्या भारती (Divya Bharti) को याद करते हैं क्योंकि उनके जैसी अदाकारा आज तक नहीं आई। दिव्या भारती का नाम सामने आते ही लोगों को आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) का किस्सा भी याद आ जाता है।

आयशा जुल्का ने 2017 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, दिव्या भारती हर वक्त जल्दबाजी में रहती थी, वह हमेशा कहती थी जल्दी करो जिंदगी बहुत छोटी है। उनकी बातों से ऐसा लगता था कि दिव्या को यह आभास हो गया था कि ऐसा कुछ उनके साथ होने वाला है।

आयशा ने बताया था कि जिस आखिरी फिल्म में वह काम कर रही थी। उस फिल्म के पूरे होने से पहले ही दिव्या की मौत हो गई, लेकिन फिल्म में अधिकतर जगह दिव्या द्वारा सीन किया गया था। जब फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई तो फिल्म को बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया। लेकिन जैसे ही बड़े स्क्रीन पर दिव्या का पहला सीन आया तो अचानक ही पूरी स्क्रीन धड़ाम से गिर पड़ी। यह देखकर हर कोई डर गया था, यह बहुत ही अजीब था।

दिव्या भारती की आखिरी फिल्म ‘रंग’ (Rang) , 9 जुलाई 1993 में आई, जिसमें वह लीड रोल में थी। बता दें कि फिल्म के रिलीज होने से 3 महीने पहले ही दिव्या भारती की मौत हो गई। इस फिल्म में आयशा उनके साथ थी। इस फिल्म के डायरेक्टर तलत जानी थे। दिव्या की मौत के बाद डायरेक्टर तलत जानी ने एक वीडियो शेयर किया था।

वीडियो में उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में दिव्या भारती का आखिरी सीन जिसमें उन्होंने एक गाने को शूट किया था, वह गाना दरअसल ‘तुझे ना देखूं तो चैन’ था। लेकिन अभी फिल्म पूरी तरह से शूट नहीं हुई थी। फिल्म रंग के कई सीन में दिव्या की जगह किसी और ऐक्ट्रेस को साइन किया गया और डबिंग भी किसी और से करवाई गई।
संबंधित खबरें:
- Alia Bhatt संग शादी से पहले Ranbir Kapoor ने दिया शानदार बैचलर्स पार्टी का निमंत्रण, लिस्ट में चंद सितारों के नाम ही हैं शामिल
- इस दिन Ranbir Kapoor की दुल्हनियां बनेंगी Alia Bhatt, वेडिंग डेट आई सामने!