IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने जीता अपना पहला मैच, Kolkata Knight Riders को 3 विकेट से हराया

0
390

IPL 2022 के छठे मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Kolkata Knight Riders को हराकर अपना खाता खोल लिया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हसरंगा ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

IPL 2022 में बैंगलोर ने जीता अपना पहला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 32 के स्कोर रहाणे 9 रन बनाकर चलते बने। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने कुछ शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन 44 और 46 के स्कोर पर ये दोनों बल्लेबाज भी चलते बने।श्रेयस अय्यर ने 13 और नीतीश राणा ने 10 रन बनाए। उसके बाद नरेन और बिलिंग्स ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नरेन 12 रन बनाकर चलते बने। ठीक अगले ही गेंद पर शेल्डन जैक्सन भी चलते बने।

20220330 205954

उसके बाद धीरे धीरे करके एक एक विकेट गिरता चला गया। बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच रसेल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 25 रन बनाकर 99 के स्कोर पर रसेल भी चलते बने। उसके बाद अंत मे उमेश यादव ने 18 और चक्रवर्ती ने 10 रनों की पारी खेलकर टीम को 128 रनों तक पहुंचाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हसरंगा ने 4, आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने 2 और सिराज ने 1 विकेट लिए।

IPL 2022

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 17 रनों पर टीम ने अपने टॉप 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया। जिसमें कोहली ने 12, फाफ ने 5 और अनुज रावत खाता भी नहीं खोल सके। उसके बाद टीम को विल्ली और रदरफोर्ड ने मिलकर संभाला और स्कोर बोर्ड को बढ़ाना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर 45 रनों की साझेदारी की। डेविड विल्ली 18 रन बनाकर चलते रहे।

डेविड विल्ली के आउट होने के बाद शाहबाज अहमद आये और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। 101 रन शाहबाज अहमद 27 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद रदरफोर्ड 107 के स्कोर पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। 111 रन पर हसरंगा भी चलते बने। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 की जरूरत थी। 19वें ओवर में 10 रन बने। अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए था दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को जीत लिया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here