Ravi Kishan Brother Passes Away: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का निधन हो गया। इस बात की जानकारी रवि किशन ने खुद ट्वीट कर दी है। रमेश किशन ने दिल्ली एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बड़े भैया को बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनका इस दुनिया से जाना पीड़ा दायक है।
Ravi Kishan Brother Passes Away: यहां देखें ट्वीट

रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति
Ravi Kishan Brother Passes Away: शोक में डूबा परिवार

बता दें कि रमेश किशन का असल नाम रमेश शुक्ला है। पर रवि किशन के भाई होने के नाते लोग उन्हें रमेश किशन ही कहते हैं। रवि किशन का परिवार इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहने वाले रमेश किशन को रवि किशन पिता के समान मानते थे।
रवि किशन का कहना है कि बड़े भैया उनके मार्गदर्शक थे। हर छोटी-बड़ी बात पर उन्हें समझाते थे। रवि किशन ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए बहुत कोशिश की कई लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- Hamirpur News: यूपी में दबंगों को ना है “बाबा के बुलडोजर का डर” और ना ही “योगी की पुलिस का खौफ”, मां-बेटी को पीटकर जबरन घर पर किया कब्जा
- Raja Bhaiya ने सदन में Akhilesh Yadav पर ऐसा कसा तंज, पूरा सदन लगाने लगा ठहाके