UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ फिर से बगावत कर दी है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में शनिवार को होने वाली नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को न्योता नहीं दिया, जिसके बाद वो नाराज हो गए हैं।

UP Politics: Shivpal बोले- मुझे कोई फोन नहीं आया
शिवपाल यादव ने कहा कि सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से बुलाया गया, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं। अब मैं सीधे लखनऊ से इटावा जा रहा हूं। अब सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

UP Politics: बैठक में चुनेंगे जाएंगे नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि अखिलेश यादव शनिवार यानि आज सपा विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव सपा विधायक दल के नेता चुने जा सकते हैं। यह संभावना इसलिए प्रबल है क्योंकि उन्होंने हाल ही में आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शिवपाल सिंह यादव या अन्य नेता को सदन में विधायक दल का नेता बनाने की बात चल रही थी। वहीं इस बार पार्टी ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया और 125 सीटें जीतने में सफल रही है।

UP Politics: प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहेंगे अखिलेश यादव
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने प्रदेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला किया है। लेकिन इतना तय है कि अखिलेश यादव प्रदेश में सक्रिय रहेंगे और अगले पांच साल तक राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने अब 2027 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रणनीति में बदलाव किया है।
संबंधित खबरें…
- Akhilesh Yadav और Azam Khan का इस्तीफा, यूपी में राजनीतिक भूचाल
- Akhilesh Yadav ने कहा था ‘बाबा बुलडोजर’,Yogi Adityanath ने उसी को बना लिया हथियार; अब दोबारा संभालने जा रहे हैं यूपी की कमान
- Akhilesh Yadav और Azam Khan ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा; यूपी विधानसभा के रहेंगे सदस्य