अपर्णा यादव बोली मुलायम सिंह होते तो सपा का बीजेपी में विलय हो जाता

0
21
यह क्‍या बोल गईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा
यह क्‍या बोल गईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहु ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान चौकाने वाला बयान दिया है उन्होंने समाजवादी पार्टी का बीजेपी में विलय होने जैसी बात सार्वजनिक मंच से कहकर सबको चौका दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि सपा और बीजेपी के बीच आने वाले दिनों में तल्खी देखने को मिल सकती है।

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अर्पण यादव पिछले लम्बे समय से बीजेपी में सक्रिय थी। इसके पहले वो कई बार बीजेपी के कई कार्यक्रमों में भी नजर आई थी हाल ही में बीजेपी ने अर्पण को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। हालाँकि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

दरअसल लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपर्णा ने कहा कि मैं इस मंच से कहना चाहती हूँ कि मुलायम सिंह ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी की तारीफ की थी। ऐसे में अगर आज नेता जी होते तो हो सकता है कि समाजवादी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो जाता।