Goa Election Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने गोवा में पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी 2022 को एक चरण में मतदान किया गया था। जिसमें 301 उम्मीदवारों ने चुनाव में किस्मत आज़माने उतरे थे। पूरे गोवा में कुल 79.61% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने 40 विधानसभा सीटों में से 39 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
Goa Election Result 2022: गोवा 2022 विधानसभा चुनाव में इतनी मिली सीटें
बीजेपी को मिली कुल सीट-20
कांग्रेस को मिली कुल सीट-10
आप को मिली कुल सीट-2
टीएमसी को मिली कुल सीट-2
एमजीपी को मिली कुल सीट-2
रेवोलुशनरी गोवन्स पार्टी-1
निर्दलीय-3
Goa Election Result 2022: इन सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी
सांकेलिम (Sanquelim) सीट
BJP- प्रमोद सावंत जीते
Congress- धर्मेश संगलानी हारे
पणजी (Panaji)
BJP- अतानासियो “बाबुश मोनसेरेट” जीते
INd -उत्पल पर्रिकर हारे
प्रियोल (Priol) सीट
BJP- उम्मीदवार गोविंद शेपु गावडे (Govind Shepu Gaude) जीते
MGP – पांडुरंग उर्फ दिपक ढवलीकर(Pandurang Alias Deepak Dhavalikar) हारेगोवा की फोंडा सीट से हारे
फोंडा (Ponda) सीट
BJP- रवी नाईक जीते
MGP- राजन बाबुसो कोरगावंकर हारे
पर्ये विधानसभा सीट
BJP- देविया विश्वजीत राणे जीत
AAP- विश्वजीत राणे हारे
गोवा में 2017 और 2012 में गोवा में बीजेपी को मिली सीटें
2012 में गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन कर सरकार बनाने के लिए बहुमत पाया था। भाजपा-एमजीपी गठबंधन को 24 सीटें मिली हैं।
-साल 2017 में बीजेपी को केवल 13 सीटें मिली थी।
संबंधित खबरें: