Yogi Adityanath In Bahraich: Uttar Pradesh में चौथे चरण के चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री Yogi Adityanath मंगलवार को बहराइच पहुंचे। बहराइच में समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक मज़बूत सरकार में एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर भी साथ-साथ चलता है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एक मज़बूत सरकार दी। इससे पहले जो सपा सरकार आई थी वो मज़बूत नहीं मज़बूर थी।
बिजली को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए और अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए बहराइच में सीएम योगी ने कहा, ” पहले के लोग इसलिए बिजली नहीं आने देते थे क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। बिजली गायब कर दो फिर किसान के खेत का पंपिंग सेट चोरी कर दो। अब तो ये नहीं हो सकता, इस भय से आज़ादी मिली है।”
अब यूपी में नहीं होते दंगे: CM Yogi Adityanath
बहराइच में सीएम योगी ने पिछली सपा सरकार को ‘दंगेश’ कहते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने माफियाओं और आतंकवादियों को बचाया। अब यूपी में दंगे नहीं होते और कर्फ्यू नहीं लगते। उन्होंने (पिछली सरकार ने) कर्फ्यू लगाया, लेकिन हम कांवड़ यात्रा निकालते हैं। आपने रामायण में ‘लंकेश’ के बारे में सुना होगा, उसी तरह एसपी को ‘दंगेश’ कहा जाना चाहिए।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। जिसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 मतदाता हैं। जिसमें 1,14,03,306 पुरुष, 98,86,286 महिला व 972 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- CM Yogi Adityanath बोले, ”गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा”
- UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने Yogi Adityanath की ‘दरार’ टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी
- यूपी को केरल न बनने देने वाले Yogi Adityanath के बयान पर सीएम Pinarayi Vijayan का वार, बोले- उनका डर है अच्छी शिक्षा