Delhi News: दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके के मकान में मिले एक संदिग्ध बैग से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी),दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर घटना की जांच के लिए मौजूद हैं। बता दें कि दोपहर करीब 2.15 बजे अज्ञात बैग के संबंध में पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और स्थानीय निवासियों को मौके के आसपास की जगह खाली करने को कहा गया है।
Delhi News: गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान मिली थी जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान ही स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित इस मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब यहां पहुंची तो इस घर में एक संदिग्ध बैग मिला। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग और एनएसजी को मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई।
Delhi News: गाजीपुर फ्लावर मार्केट में मिला था IED
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 22 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन पर दो संदिग्ध बैग मिले थे। घटना से इलाके में बम की दहशत फैल गई। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बैगों को खंगालने के बाद घोषित किया कि उनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है। हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिला था।
बम निरोधक दस्ते ने खुले मैदान में एक गड्ढे में आईईडी विस्फोट किया। घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। अब पुरानी सीमापुरी में बैग की खोज के संबंध में वर्तमान जांच से गाजीपुर मंडी आईईडी मामले में शामिल संदिग्धों की पहचान के संबंध में सुराग मिल सकता है।
संबंधित खबरें…
- Delhi News: त्रिलोकपुरी इलाके में लावारिस बैग मिलने से मची अफरातफरी, जांच में मिला लैपटॉप, चार्जर और कुछ जरूरी सामान
- Delhi News: रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामले पर अब 22 अक्टूबर को होगी सुनवाई, अदालत ने लिया है स्वत: संज्ञान
- Kushinagar News: कुशीनगर का ऐसा कुआं- जिसने 13 लोगों की लेली जान, जानिए क्या है पूरा मामला?