दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की सुबह मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ा और सुधार देखने को मिल सकता है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को सूर्योदय सुबह 7 बजे और सूर्यास्त सायं 6 बजकर 12 मिनट पर होगा। हालांकि अभी ठंडी हवाओं का रूख बना रहेगा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मौसम जहां एक तरफ साफ हो रहा है,वहीं दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है।
सर्वाधिक प्रदूषित हवा रही गाजियाबाद की
सेंट्रल पॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा का स्तर खराब रहा है। यहां का एक्यूआई 239 दर्ज किया गया। वहीं एनसीआर में भी स्थिति ठीक नहीं है। नोएडा में एक्यूआई 232 दर्ज किया गया, गाजियाबाद का एक्यूआई 283, फरीदाबाद का एक्यूआई 220 और गुरुग्राम का एक्यूआई 213 दर्ज किया गया।
Weather Update: गाजियाबाद और फरीदाबाद का AQI बेहद खराब
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जम्मू का मौसम (Weather) साफ हुआ है। इसकी वजह से यहां के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। यहां के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ऊपर है, लेकिन आगामी कुछ दिनों में मौसम करवट बदल सकता है। 15 से 18 फरवरी को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज का कश्मीर में अधिक असर दिखेगा।
संबंधित खबरें: