MP High Court Admit Card 2022 Released: MP High Court ने Prelims Exams का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसमें Stenographer Grade-2, Stenographer Grade-3, Stenographer Grade-3 (Court Manager Staff), Assistant Grade-3 और Assistant Grade-3(English) पद के Prelims Exam के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना Registration Number और Password दर्ज कर के अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
MP High Court 2022 Exam Schedule
MPHC Grade-3 परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा Jabalpur, Bhopal, Indore, Gwalior, Sagar, Satna और Ujjain समेत सात जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा।
MP High Court 2022 Exam Pattern
परीक्षा में कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पुछे जाएंगे। इसमें General Knowledge + General Studies के साथ General Knowledge MP (30), Maths + Reasoning (20), Hindi (10), English (20) और Computer (20) के प्रश्न होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
MP High Court Admit Card 2022 कैसे करें डाउनलोड
- चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार MPHC की अधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
- चरण 2. होमपेज पर “Recruitment & Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
- चरण 3. अब यहां “Online Application Forms/ Admit Cards” के लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 4. यहां अपना User ID और Password दर्ज करें।
- चरण 5. अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- चरण 6. अंत में इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें: