Earthquake: Delhi-NCR समेत पास के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा मिली खबर के अनुसार भूकंप सुबह 9.56 के आस पास आया था। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने 15-20 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। धरती में 20 सेकंड तक कंपन हो रही थी। कश्मीर में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था।
Earthquake: Delhi-NCR
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों के भीतर डर बैठ गया है। एनसीआर में कुछ लोग घर से निकल कर बाहर आ गए थे। भूकंप के झटके एनसीआर से लेकर दिल्ली, नोएडा, कश्मीर और अफगानिस्तान में महसूस किए गए। हालांकि कोई हानि की खबर नहीं है। भूकंप के दौरान घबराने से ज्यादा हानि हो सकती है। इसलिए ऐसे समय पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। हिम्मत से काम लें।
भूकंप आने पर क्या करें?
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
5. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
6. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
7. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
8. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।
संबंधित खबरें: