Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: नेताजी की 125वीं जयंती आज, अपनाएं उनकी ये 10 प्रेरक बातें, कभी हिम्मत नहीं टूटेगी

1
475
Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: आजाद हिंद फौज के संस्थापक, राष्ट्रवादीयों के प्रेरणा स्त्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। नेताजी ताउम्र आजादी के लिए लड़ते रहे। उन्होंने युवाओं में आजादी की ऐसी चिनगारी सुलगाई जिसने अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिलाकर रख दी। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”, नारा नेताजी ने ही दिया था। यह नारा युवाओं में जोश भर देता था।

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: पराक्रम दिवस

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary

23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में जन्म लेने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कहे शब्दों, उनके दिए नारों ने देशवासियों के दिलों में आजादी की न बुझने वाली लौ जगाई थी। इनके जन्मदिवस को केंद्र सरकार ने पराक्रम दिवस (Parakram Diwas 2022) के रूप में मनाने का ऐलान किया है। देश को आजाद कराने में बोस का अहम योगदान रहा, उनकी जयंती के अवसर पर जानें उनके 10 ऐसे विचार, जिससे आपका जीवन बदल जाएगा।

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: 10 Quotes

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary
  • याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।
  • संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था।
  • उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।
  • अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।
  • अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।
  • अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना।
  • आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।
  • सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है।
  • जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।
  • सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here