Bank of Baroda Recruitment 2022: Bank Of Baroda ने Wealth Management Services और ग्रामीण कृषि बैंकिंग विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक अभ्यर्थी BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 27 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल 195 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
Bank of Baroda Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
Head Wealth Strategist (निवेश और बीमा)- इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की Graduation Degree होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास Management में Degree या Diploma होना चाहिए।
Agriculture Marketing Officer- इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास Agriculture में Graduation Degree होनी चाहिए।
Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष औप अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, OBC वर्ग को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Bank of Baroda Recruitment 2022 Selection Process
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन उनके Documents Verification और Interview के आधार पर किया जाएगा।
Bank Of Baroda Recruitment 2022 Application Fee
BOB में आवेदन करने के लिए अनारक्षित व OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। PwD, आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा
Bank of Baroda Recruitment 2022 Vacancy Details
Posts | Seats |
Head Wealth Manager | 1 |
Wealth Strategist | 28 |
Portfolio Research Analyst | 2 |
NRI Wealth Products Manager | 1 |
Investment Research Manager (Portfolio & Data Analysis & Research) | 2 |
Products Manager (Trade & Forex) | 1 |
Trade Regulation (Senior Manager) | 1 |
Product Head (Private Banking) | 1 |
Group Sales Head (Virtual RM Center) | 1 |
Private Banker (Radiance Private) | 20 |
Agriculture Marketing Officer | 47 |
Total | 195 |
यह भी पढ़ें:
PNB Recruitment: Punjab National Bank में निकली भर्ती, 10 जनवरी है आखिरी तारीख