देश के वरिष्ठ पत्रकार Kamal Khan के निधन के बाद पूरा पत्रकारिता और उससे जुड़ा जगत शोक में डूब गया है। कमाल खान की मृत्यु पर हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ”हमारे सूबे और हमारे सरोकारों की सबसे बेहतर समझ रखने वाले, शानदार आवाज़ व अनोखे लहजे वाले पत्रकार, मेरे दशकों पुराने मित्र कमाल भाई का जाना निजी नुक़सान के साथ-साथ पहले से ही दरिद्र हो रही पत्रकारिता के लिए बड़ा भाषाई शून्य है। अलविदा कमाल भाई, याद रहेंगीं शेर ओ सुख़न की वे महफ़िलें।”
Kamal Khan ने लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कमाल खान का निधन आज सुबह हुआ है। देशभर में लोग उनके निधन की खबर के बाद से मर्माहत हैं। Kamal Khan ने लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Kamal Khan उत्तर प्रदेश के बड़े पत्रकार माने जाते थे
Kamal Khan उत्तर प्रदेश के दिग्गज पत्रकार माने जाते थे। उन्हें निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता था। उन्होंने कई विपरित परिस्थितियों में भी रिपोर्टिंग की थी। बताते चलें कि कोरोना संकट के बाद से देश में कई पत्रकारों का निधन हो गया है। कुछ की मौत कोरोना के कारण हुई है तो कुछ अन्य बिमारियों के शिकार हुए हैं।
बता दें कि Kamal Khan के निधन के बाद से लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं। आम से लेकर खास तक उनके निधन से दुखी हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ”पत्रकारिता की एक गंभीर आवाज़ बनकर उभरे कमाल ख़ान जी का जाना… बेहद दुखद है। उनके सच की गहरी आवाज़ हमेशा बनी रहेगी… भावभीनी श्रद्धांजलि।”
ये भी पढ़ें
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने कहा- Corona के समय BJP ने जनता को अनाथ छोड़ दिया था, इनका हरेक वादा झूठा निकला, हरेक…
- Capt. Amarinder Singh Corona Positive, ट्वीट कर दी जानकारी
- Corona Guidelines: DDMA का आदेश- दिल्ली में सभी निजी दफ्तर रहेंगे बंद
- Corona Testing को लेकर ICMR की नई एडवाइजरी, अब मरीज के संपर्क में आने पर नहीं होगी जांच की जरूरत